Wednesday, April 8, 2020
वर्ष 2019 - 2020 के मध्य विभिन्न सम्मेलन की थीम
1.Unccd (cop -14) -Noida india theme - Restore land sustain future. 2. G-20 ( 14th शिखर सम्मेलन जापान की ओसाका में 28 से 29 जून 2019 को संपन्न हुआ ) इसकी थीम human centered future society थी | 3. Cica का पांचवा शिखर सम्मेलन कजाकिस्तान के दुशांबे में 14 से 15 जून के मध्य 2019 को संपन्न हुआ इसकी थीम शेयर्ड विजन आफ सिक्योर एंड मोर प्रॉस्परस सीका रीजन थी| 4.G-7 का 45 वां शिखर सम्मेलन फ्रांस के बियारित्ज शहर में 24 से 26 अगस्त 2019 को संपन्न हुआ जिसकी थीम opportunity, promoting in particular gender equality, access to education and high-quality health services. थी | 5. गुटनिरपेक्ष आंदोलन (NAM) का 18 वां शिखर सम्मेलन अजरबैजान की राजधानी बाकू में 25 से 26 अक्टूबर 2019 को संपन्न हुआ इसकी थीम - upholding Bandung principles ensure a concerted and adequate response to the challenge of the contemporary world थी। 6. आसियान का 35 वां शिखर सम्मेलन थाईलैंड के बैंकॉक में 31 अक्टूबर से 4 नवंबर 2019 के मध्य संपन्न हुआ जिसकी थीम एडवांसिंग पार्टनरशिप फॉर सस्टेनेबिलिटी थी | 7. ब्रिक्स का 11 वां शिखर सम्मेलन ब्राजील की राजधानी ब्राजीलिया में 13 से लेकर 14 नवंबर के मध्य 2019 को संपन्न हुआ इसकी थीम एक अभिनव भविष्य के लिए आर्थिक विकास (इकोनामिक ग्रोथ फॉर एंड इन्नोवेटिव फ्यूचर) थी। 8. बिम्सटेक का चौथा शिखर सम्मेलन नेपाल की काठमांडू में 30 से 21 अगस्त 2018 को संपन्न हुआ इसकी थीम towards a peaceful, prosperous and sustainable bay of Bengal थी 9. राष्ट्रमंडल राष्ट्रों के राष्ट्र प्रमुखों का सम्मेलन चोगम 2018 का सम्मेलन ब्रिटेन में लंदन में 19 -20 अप्रैल 2018 को संपन्न हुआ जिसकी थीम टुवर्ड्स ए कॉमन फ्यूचर थी| 10. ACEM (Asia Europe meeting) का 12th शिखर सम्मेलन बेल्जियम के ब्रसेल्स में 18 से 19 अक्टूबर 2018 को संपन्न हुआ जिसकी थीम ग्लोबल पार्टनरशिप फॉर ग्लोबल चैलेंज थी|
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Socialism in Europe and the Russian revolution class 9
The Age of Social Change: The French Revolution opened up the possibility of creating a dramatic change in the way in which society was str...
-
Introduction During the nineteenth century, nationalism emerged as a force that ...
-
आर्थिक कार्यकलाप और राजनीतिक संगठन आर्थिक कार्यकलाप (1) पशुपालन और कृषिः लोगों के भौतिक जीवन में पशुचारण का विशेष महत्व था। पशुओं का महत्व...
-
ऋग्वैदिक और उत्तर वैदिक सभ्यताओं की तुलना राजनीतिक जीवनः प्रारम्भ में आर्यजन पश्चिमोत्तर भारत, पंजाब, सिंध और कश्मीर के कुछ दक्षिणी भागों म...
No comments:
Post a Comment