Thursday, April 9, 2020
5 Special point series -1
1.AIIB- एशियन इन्फ्राट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक- विश्व बैंक व अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की तर्ज पर इस बहुपक्षीय वित्तीय संस्थान की स्थापना चीन की पहल पर बीजिंग में की गई थी इसके संस्थापक 57 देशों में भारत भी शामिल है इस बैंक की स्थापना आवश्यक औपचारिकताएं पूरी होने के पश्चात25 दिसंबर 2015 को हुई थी | 2.GAGAN-gps aided geo augmented navigation - विमानों के उपग्रह आधारित नेविगेशन हेतु इस प्रणाली का विकास भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो के सहयोग से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) द्वारा किया गया है इस प्रणाली से विमान सीधी रेखा में उड़ान भर सकेंगे जिससे ईंधन की बचत होगी ,हवाई यातायात के साथ-साथ मरीन नेविगेशन रेल व सड़क परिवहन तथा सर्वेक्षणों और खोज और बचाव अभियानों में भी यह प्रणाली सहायक होगी जीपीएस एडिट नेविगेशन क्षमता अमरीका यूरोप जापान सहित विभिन्न देशों के पास ही इससे पूर्व उपलब्ध है | 3.NJAC-national judicial appointment commission - सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्ति व उनके तबादलों के लिए पुरानी कॉलेजियम व्यवस्था के स्थान पर इस नियुक्ति आयोग के गठन का सरकार इरादा था किंतु इसके लिए पारित किए गए 99 संविधान संशोधन अधिनियम को सर्वोच्च न्यायालय ने अक्टूबर 2015 में रद्द कर दिया था | 6सदस्यीय इस आयोग में मुख्य न्यायाधीश, सर्वोच्च न्यायालय के दो वरिष्ठ अन्य न्यायाधीश व केंद्रीय विधि मंत्री के अतिरिक्त 2 गणमान्य व्यक्तियों को शामिल किया जाना था | 4.ODF-open defecation free - ओपन डिफेकेशन फ्री का अर्थ खुले में शौच से मुक्ति है वर्ष 2019 तक सरकार ने इस योजना के तहत स्वच्छ भारत मिशन परियोजना के तहत लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है| 5.JAI -Japan America india नवंबर 2018 में ब्यूनस आयर्स जो कि अर्जेंटीना में स्थित है मे हुए जी-20 सम्मेलन के 13वें शिखर सम्मेलन से इतर जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच अलग से एक त्रिपक्षीय बैठक हुई थी तीनों देशों ने पहली बार संपन्न इस ऐतिहासिक शिखर बैठक को जय शिखर बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने करार दिया था |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Socialism in Europe and the Russian revolution class 9
The Age of Social Change: The French Revolution opened up the possibility of creating a dramatic change in the way in which society was str...
-
Introduction During the nineteenth century, nationalism emerged as a force that ...
-
आर्थिक कार्यकलाप और राजनीतिक संगठन आर्थिक कार्यकलाप (1) पशुपालन और कृषिः लोगों के भौतिक जीवन में पशुचारण का विशेष महत्व था। पशुओं का महत्व...
-
ऋग्वैदिक और उत्तर वैदिक सभ्यताओं की तुलना राजनीतिक जीवनः प्रारम्भ में आर्यजन पश्चिमोत्तर भारत, पंजाब, सिंध और कश्मीर के कुछ दक्षिणी भागों म...
No comments:
Post a Comment