Tuesday, April 14, 2020

5 special point series -6

1.SAMPADA - scheme for agro - marine processing and development of agro processing clusters खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए यह केंद्र सरकार की एक अंब्रेला योजना है खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित पहले से ही संचालित विभिन्न योजनाओं मई 2017 में लांच की गई संपदा योजना के तहत लाई गई हैं | 2.USTTAD - upgrading the skills and training in traditional arts crafts for development विभिन्न परंपरागत शिल्पो के कारीगरों की दक्षता में सुधार कर उनके जीविकोपार्जन को बेहतर बनाने के लिए इस योजना का शुभारंभ अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के तत्कालीन केंद्रीय मंत्री श्रीमती नजमा हेपतुल्ला ने मई 2015 में वाराणसी में किया था इस योजना के तहत कारीगरों को उनकी कलाओं के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है 3. PMVVY - pradhan mantri vay vandana yojna यह सरकार की पहल पर भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा शुरू की गई एक नई पेंशन योजना है जो कि वरिष्ठ नागरिकों को उनके निवेश पर सुनिश्चित प्रतिफल उपलब्ध कराने के लिए 4 मई 2017 से शुरू की गई थी यह पेंशन योजना 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए है| 4.SEQI - school education quality index विभिन्न राज्यों व केंद्र शासित क्षेत्रों में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता के आकलन के लिए यह सूचकांक नीति आयोग द्वारा तैयार किया गया है इससे पहले सूचकांक जो 2016 -17 के आंकड़ों पर आधारित है आयोग ने 30 सितंबर 2019 को नए आंकड़े जारी किए। 5.IGMDP - integrated guided missile development program देश में स्वयं ही गाइडेड मिसाइले विकसित करने के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा इस कार्यक्रम की शुरुआत 1980 के दशक में की गई थी। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन डीआरडीओ द्वारा संचालित इस कार्यक्रम के तहत अग्नि ,पृथ्वी ,धनुष ,आकाश, नाग,pic source - google त्रिशूल व शौर्य आदि मिसाइलों का विकास देश में किया जाता है।

No comments:

Post a Comment

Socialism in Europe and the Russian revolution class 9

The Age of Social Change:  The French Revolution opened up the possibility of creating a dramatic change in the way in which society was str...