Friday, April 10, 2020

digital communication strategy

हाल ही में trifed (ट्राईबल को-ऑपरेटिव मार्केटिंग डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया) ने यूनिसेफ के सहयोग से डिजिटल कम्युनिकेशन स्ट्रेटजी लांच की है जिसका मुख्य उद्देश्य सोशलिस्ट डिस्टेंसिंग का प्रचार प्रसार करना है इस कार्यक्रम में लगभग 18000 प्रतिभागी भाग लेंगे अब तक यह 27 राज्यों में फैले हुए हैं जिसमें 1205 वन धन विकास केंद्र स्वीकृत किए गए हैं तथा 18705 वन धन  स्वयं सहायता समूह को शामिल किया गया है इन स्वयं सहायता समूहों में से 15000  को वन धन सामाजिक दूरी जागरूकता आजीविका केंद्र के रूप में बढ़ावा दिया जाएगा यह केंद्र समुदायों को सामाजिक दूरी कैशलेस प्रथाओं को अपनाने तथा स्वच्छता के संबंध में शिक्षित करेंगे |

No comments:

Post a Comment

Socialism in Europe and the Russian revolution class 9

The Age of Social Change:  The French Revolution opened up the possibility of creating a dramatic change in the way in which society was str...