Sunday, April 12, 2020

5 special point series -4

MCLR - marginal cost of funds based landing rate बैंकों द्वारा अपने ऋणों पर ब्याज निर्धारण की प्रक्रिया को युक्तिसंगत व पारदर्शी बनाने के लिए यह दर कोषों की सीमांत लागत आधारित करने को रिजर्व बैंक ने कहा है ब्याज दरों के निर्धारण हेतु एक अप्रैल 2016 से लागू की गई इस व्यवस्था के तहत सभी बैंकों को अपनी एमसीएलआर नियमित रूप से घोषित करनी होती है| 2.NFRA -national finance reporting authority लेखा परीक्षण से संबंधित कार्यों के विनियमन हेतु इस नए नियामक निकाय का गठन हुआ है इसके गठन के प्रस्ताव को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की 1 मार्च 2018 की बैठक में मंजूरी प्रदान की गई है इस स्वतंत्र नियामक निकाय की स्थापना का निर्णय पंजाब नेशनल बैंक में हुई धोखाधड़ी के मामले के खुलासे के परिप्रेक्ष्य में किया गया है सूचीबद्ध कंपनियों के साथ-साथ बड़ी सूचीबद्ध कंपनियों के ऑडिट पर भी यह प्राधिकरण निगरानी करेगा|3.FRP -fair and remunerative price  लेवी चीनी के मूल्य की गणना हेतु गन्ने के लिए सांविधिक न्यूनतम मूल्य  (smp) की घोषणा केंद्र सरकार द्वारा विगत वर्षों में की जाती रही है इस मूल्य की गणना को और अधिक व्यापक वर्ष 2010 तथा वर्ष 2011 से बनाया गया है तथा साथ ही नए नाम उचित एवं लाभकारी मूल्य एफआरपी दिया गया है।4. HSFC -human space fight center भारत की सममानव अंतरिक्ष उड़ानों की कार्यक्रम के तहत इसरो द्वारा इस केंद्र की स्थापना बेंगलुरु में की गई है इसका गठन 30 जनवरी 2019 को हुआ है भारत की गगनयान परियोजना जिसके तहत वर्ष 2022 तक मानव अंतरिक्ष उड़ान संपन्न की जानी है की देखरेख में इस केंद्र द्वारा ही की जाएगी| 5. SPC -seventh pay commission केंद्रीय कर्मियों के लिए नए वेतनमान सुलझाने के लिए सातवें वेतन आयोग का गठन न्यायमूर्ति एके माथुर की अध्यक्षता में किया गया था ,आयोग को अगस्त 2015 तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया था इसके कार्यकाल में 4 माह की विधि बाद में अगस्त 2015 में की गई थी इसने अपनी रिपोर्ट 19 नवंबर 2015 को प्रस्तुत की थी

No comments:

Post a Comment

Socialism in Europe and the Russian revolution class 9

The Age of Social Change:  The French Revolution opened up the possibility of creating a dramatic change in the way in which society was str...