Friday, April 24, 2020

ई ग्राम स्वराज ऐप और स्वामित्व योजना

गांव की आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए तथा शहरों व ग्रामीणों के बीच की दूरी को कम करने के उद्देश्य केंद्र सरकार ने ही ग्राम स्वराज ऐप तथा स्वामित्व योजना का शुभारंभ पंचायती राज दिवस के दिन शुरुआत  किया है| शुरुआत में इसको उत्तर प्रदेश ,उत्तराखंड ,हरियाणा, महाराष्ट्र ,कर्नाटक तथा मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में ट्रायल के तौर पर संचालित किया जाएगा  । इनके अनुभव के आधार पर अन्य राज्यों पर आगे अग्रेषित किया जाएगा इसके माध्यम से गांव के प्रत्येक लोग अपने गांव में की जाने वाली निर्गत राशि की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे जिससे राजनीतिक शुचिता के साथ-साथ पारदर्शिता एवं जवाबदेही बढ़ेगी वहीं स्वामित्व योजनाpic source -google  के तहत गांव के प्रत्येक लोग अपनी संपूर्ण जमीन का ब्योरा एक जगह प्राप्त कर सकेंगे जिससे विवादों को निपटाने में बहुत ही मदद मिलने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment

Socialism in Europe and the Russian revolution class 9

The Age of Social Change:  The French Revolution opened up the possibility of creating a dramatic change in the way in which society was str...