Wednesday, May 6, 2020

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए सटीक रणनीति

#UPSC #प्रीलिम्स #उत्तीर्ण #करने की #सटीक #रणनीति...

कुछ अभ्यर्थी अभी कोरोना का लुत्फ ले रहे हैं मतलब पढ़ नही रहे हैं और उन्हीं में से कुछ ऐसे भी हैं जो इसे अपने स्वर्णिम भविष्य के लिए एक सुनहरा अवसर मान रहे हैं आपको भी इसे एक अवसर के रूप में देखना है आप इस विषय पर अपने समय की बर्बादी न करें की परीक्षा होगी या नही होगी होंगी तो कब होंगी लेकिन ये जान लीजिए आप कि परीक्षा होंगी और जरूर होगी मगर कुछ दिनों के उपरांत होगी...

अब हम सीधे मुद्दे पर आते हैं बहुत से अभ्यर्थी इसी ऊहापोह की स्थिति में रहते हैं कि समय कम है क्या करें,कैसे करें,क्या पढ़े,क्या न पढ़े आदि आदि...


1. जितने भी अभ्यर्थी हैं वो सिर्फ अब उन्ही चीजो पर ध्यान केंद्रित करें जिसको वो पहले पढ़ चुके हैं नया कुछ भी न पढ़े।

2. समाचार पत्र + मैगज़ीन + RSTV प्रतिदिन के शेड्यूल में शामिल होना चाहिये।

3. अब समय आ गया हैं कि प्रतिदिन डेढ़ से 2 घंटे विगत वर्षों के प्रश्नों का अवलोकन करें और प्रश्नों को टॉपिक वाइज देखे।

4. प्रतिदिन कोई भी एक टेस्ट सीरीज जरूर सॉल्व करें अभी offline मे prblm है तो आप online भी कर सकते हैं बहाना बनाने से कुछ नही होगा ये जान लीजिए और वो भी सिर्फ 2 घण्टे मे ही solve करें परीक्षा भवन की तरह ही और उसका सॉल्युशन पढ़े यदि आप ऐसा अभी भी नही कर रहें है तो अभी आप खुद के साथ धोखा कर रहें हैं।

5. विज़न 365 उपयोगी हैं आप खरीद लीजिये बहुत से अभ्यर्थी  lockdown के कारण परेशान हैं तो वो download करें कुछ लाभ उठाइये internet का बहाना न बनाओ कि मिल नही रही हैं कैसे करेंगे क्या करेंगे बाकी आपकी मर्जी।

6. इतिहास, भूगोल, राजव्यवस्था,अर्थव्यवस्था, ये 4 सबसे महत्वपूर्ण विषय हैं इनके टॉपिक को एक तरफ लिख ले कि किस टॉपिक से कैसे प्रश्न पूछे गए हैं और अवलोकन करें कि अब ये सम्भावना बन सकती हैं मेरे अनुसार ये इन विषयों के इन टॉपिक पर ज्यादा फोकस करें

#Polity = नागरिकता {क्योंकि अभी NRC,NPR,CAA के कारण चर्चा में हैं} , मूल अधिकार, DPSP, राष्ट्रपति, सँसद, समितियां, आपातकालीन उपबंध, राज्यपाल, सर्वोच्च न्यायालय, कुछ महत्वपूर्ण आयोग सवैधानिक और गैर सवैधानिक , दल बदल कानून, पंचायत, केंद्र राज्य सम्बंध आदि

#History

#प्राचीन #भारत - सिंधु घाटी सभ्यता, वैदिक काल, जैन धर्म , बौद्ध धर्म, अशोक का प्रशासन, गुप्त काल  ये महत्वपूर्ण हैं बाकी जो पढ़ना हैं आप पढ़ सकते हैं।

#मध्यकालीन #भारत - दिल्ली सल्तनत की आर्थिक भूराजस्व प्रणाली और प्रशासन तथा मुगलो एवं मराठाओ का प्रशासन मुगलो की दक्कन नीति आदि आदि...

#आधुनिक #भारत - सामाजिक धार्मिक सुधार आंदोलन, किसान एवं जनजाति विद्रोह इसके अलावा 1885 से 1947 तक का सम्पूर्ण इतिहास बिल्कुल घटनाक्रम के अनुसार पता होना चाहिये एक-एक घटना उसके पीछे क्या कारण थे,परिणाम क्या हुआ आदि आदि...

#Economy
GDP,  मुद्रास्फीति, बैंकिंग प्रणाली, मुद्रा बाजार, गरीबी, बेरोजगारी, कर सरंचना,पूँजी बाजार, राजकोसीय नीति, कृषि औद्योगिक तथा सेवा क्षेत्र,  महत्वपूर्ण इंडेक्स, विदेशी व्यापार {ECB}, अंतराष्ट्रीय संस्थाए तथा महत्वपूर्ण व्यापार समझौते  आदि
 आर्थिक समीक्षा {इकनोमिक सर्वे} जरूर पढ़ें

#Geography

#World- पृथ्वी की उत्तपत्ति एवं विकास, भूकम्प, सुनामी,ज्वालामुखी, चट्टान, मृदा, कृषि, खनिज संसाधन, परिवहन, सम्पूर्ण जलवायु विज्ञान पढ़नी हैं
सभी महाद्वीप MAP के साथ पढ़ने हैं बिना मानचित्र के पढ़ कर आप समय नष्ट कर रहें हैं ये जान लीजिए।

#Indian
अपवाह तंत्र, मृदा, जलवायु, वनस्पति, परिवहन, उद्योग, कृषि एवं पशुपालन,ऊर्जा संसाधन जनजातिया, बहुद्देशीय परियोजनाए आदि...

#Science
#Biology की NCERT

#Science & #Tech..
विगत वर्षों के DRDO, ISRO द्वारा विकसित किये गए सभी उपकरण, विदेशो से किये गए रक्षा सौदे, साझे युद्धाभ्यास, आदि

#Art & #Culture
शास्रीय तथा क्षेत्रिय नृत्य, स्तूप, मन्दिर, विहार आदि की संरचना, तथा पेंटिंग पर विशेष ध्यान दे 

#पर्यावरण- दृष्टि पब्लिकेशन

#समसामयिक #विषय 
{करेंट अफेयर्स}
सबसे महत्वपूर्ण विषय हैं ये क्योंकि विगत वर्षो मे निरन्तर इसकी उपयोगिता बढ़ रही हैं और अधिकतर अभ्यर्थी इसी मैं मात खा जाते हैं इसलिए आप सबसे ज्यादा मेहनत इसी पर करें
विगत 12 से 18 माह तक का करेंट अफेयर्स , इकनोमिक सर्वे, + RSTV + समाचार पत्र आदि
करेंट अफेयर्स का लाभ सिर्फ और सिर्फ उन्ही अभ्यर्थियों को मिलेगा जो अभ्यर्थी ट्रेडिशनल टॉपिक से जोड़ कर करेंट को पढेगे अन्यथा उन्हें परीक्षा में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा

 मुख्य परीक्षा में सफलता का एक मात्र आधार आपका
उत्तर लेखन ही है...!!!

Note:  जिस किसी भी अभ्यर्थी को अध्ययन से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई भी समस्या हो वो मुझे व्यक्तिगत msg कर सकते हैं उनकी हर संभव मदद करने का प्रयास किया जाएगा।

शुक्रिया🙏

No comments:

Post a Comment

Socialism in Europe and the Russian revolution class 9

The Age of Social Change:  The French Revolution opened up the possibility of creating a dramatic change in the way in which society was str...